National

26 May Rashifal : इन जातकों के आज मिल सकती है खुशखबरी, खेल से जुड़े लोगों को मिलेगी सफलता

मेष- आज कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग्य है. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. राजनीति में पद एवं कद बढ़ेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

वृषभ- आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. स्वादिष्ट मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. व्यापारिक समस्या का समाधान होगा. कार्य क्षेत्र में नए अनुबंध होंगे. नौकरी मैं उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा.

मिथुन- आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. देव ब्राह्मण के प्रति आस्था बढ़ेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. गृहस्थ जीवन में अकारण मतभेद हो सकते हैं. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूर्ण होगी.

कर्क- आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय आने से मन विचलित होगा.

सिंह- आज बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को उन्नति प्राप्त होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. देव ब्राह्मणों में रुचि बढ़ेगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य बनते बनते रुक जाएगा. व्यापार में अधिक पूंजी निवेश करने से पहले सोच विचार करें.

कन्या- आज का दिन आपके लिए अधिक सकारात्मक होने की संभावना कम है. कार्य क्षेत्र में परिश्रम के अनुपात लाभ होने की संभावना कम है. भावुकता वश कोई निर्णय न लें. इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में कार्य में सावधानी अवश्य रखें.

तुला- आज किसी जोखिमपूर्ण कार्य को करने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र में आपके साहस और पराक्रम की सराहना होगी. नौकरी में किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर आपको मिल सकता है.

वृश्चिक- मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से सानिध्य मिलेगा. कोर्ट कचहरी की मामले में अत्यधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी. किसी सामाजिक कार्य की कमान आपको मिल सकती है.

धनु- राजनीति में भाषण देते समय अपने शब्दों के चयन पर अधिक ध्यान दें. कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के संकेत मिल रहे हैं. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में ज्यादा रुचि रहेगी. मजदूर वर्ग को कई मेहनत के बाद भी अपेक्षित सफलता न मिलने से मन खिन्न रहेगा.

मकर- नौकरी में आपकी लगन एवं इमानदार कार्य शैली से उच्च अधिकारी प्रभावित होंगे. वस्त्र, आभूषण आदि के व्यापार में संलग्न लोगों को विशेष सफलता मिलने के संकेत मिल रहे हैं. किसी पुराने मामले में समझौते का दबाव अधिक आपके ऊपर बना रहेगा.

कुंभ- उद्योग धंधे की बाधा परिजनों और मित्रों के सहयोग से दूर होगी. राजनीतिक क्षेत्र में आपकी रणनीति कौशल की प्रशंसा होगी. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं.

मीन- व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. कृषि कार्यों में सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. पशुओं के क्रय विक्रय में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. खेल जगत से जुड़े लोगों को कड़े परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button