![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-2024-04-18T184614.584.jpg)
CRIME NEWS: रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सौतेली बुआ ने हवस की प्यास बुझाने के लिए अपने भतीजे को ही शिकार बना लिया. इस मामले में अब कोर्ट ने दोषी महिला को 20 साल की सजा सुनाई है. इस घटना ने सबके होश उड़ा दिए हैं.
बता दें कि पूरा मामला उत्तराखंड के देहरादून का है. यहां मुंह बोली बुआ ने कई महीनों तक अपने 16 साल के सौतले भतीजे के साथ संबंध बनाया. इस दौरान वह प्रेग्नेंट भी हो गई और एक बच्चे को उसने जन्म दिया. जिसके बाद फॉरेंसिंक जांच में पता चला 16 साल का लड़का नवजात शिशु का बायोलॉजिकल पिता है. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सजा सुनाई है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-2024-04-18T184614.584-1-1024x576.jpg)
वहीं इस घटना की जानकारी पीड़ित लड़के के मां तब लगी जब सौतेली बुआ 8 महीने की प्रेग्नेंट हो गई. उसके बाद लड़के की मां ने मामले की शिकाय़त पुलिस से की थी. जानकारी के अनुसार, महिला का उसके पति से अलग रह रही थी. उसके पहले से 2 बच्चे हैं, जो उसके साथ रह रहे थे.