PBKS vs MI IPL 2024: पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, जानिए प्लेइंग-11

PBKS vs MI IPL 2024: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 33वां मुकाबला चंडीगढ़ में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पंजाब और मुंबई इस सीजन अपने 6 में से 4-4 मुकाबले हरा चुकी है. ऐसे में अगर टॉप-4 में दोनों टीमों को जगह बनानी है तो ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. ऐसे में मुंबई और पंजाब मुकाबले को जीतने के लिए पूरा दम लगाते नजर आने वाले हैं. फिलहाल प्वाइंट टेबल पर पंजाब 8वें और मुंबई 9वें स्थान पर मौजूद है.

हेड टू हेड मुकाबले
आईपीएल में पंजाब और मुंबई के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. 31 मैचों में मुंबई ने 16 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं पंजाब किंग्स को 15 मैच में जीत मिली है. यानी आज के मुकाबले में भी पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को खासा मदद देखने को मिलता है. हालांकि यहां फास्टर गेंदबाजों को भी काफी फायदा मिलता है. इस मैदान पर टारगेट चेज करने वाली टीम को फायदा हो मिलता है. इस मैदान में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है तो फायदा मिलता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: रिले रूसौ, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह.