CG में दहशत में लाल आतंकः 23 नक्सलियों ने डाल दिया हथियार, पुलिस के सामने किया सरेंडर, इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-2024-04-29T223221.186.jpg)
दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है. इसी खौफ में अब दंतेवाड़ा में 23 नक्सलिय़ों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिया है, जिनमें 7 महिला नक्सली भी शामिल है. सभी नक्सली सड़कें खोदने, सड़क पर पेड़ काटकर गिराने और नक्सल बंद के दौरान पोस्टर-बैनर टांगने की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं दी जाएगी. अब तक कुल 761 नक्सली लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर घर वापसी कर चुके हैं, जिनमें 177 इनामी नक्सली भी हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-2024-04-29T223221.186-1-1024x576.jpg)
बता दें कि बीते दिन लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांकेर में अपनी चुनावी रैली की थी. जहां उन्होंने कहा था कि नक्सलवाद पर करारा प्रहार किया. यहां तक की भरे मंच से अमित शाह ने लाल आतंक को चेतावनी दे डाली और सरेंडर करने में ही भलाई होने की बात कही थी.