Chhattisgarh

दहल उठा छत्तीसगढ़ः IED ब्लास्ट होने से 2 महिला हुई घायल, जानिए कब और कहां हुआ धमाका…

IED Blast in Sukma: नक्सली अपनी नापाक करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से 2 महिला घायल हो गई हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले जगरगुंडा पुलिस थानाक्षेत्र के सुदूर भीमपुरम गांव की है. जहां नक्सलियों ने एक घर में आईईडी रखा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से 2 महिलाएं घायल हुई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की पुष्टि एसपी किरण जी चव्हाण ने की है.

तेजी से चल रहा नक्सल अभियान

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बीते 3-4 महीने में ईनामी समेत 114 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है. हाल ही में मुख्यमंत्री साय ने कहा भी था कि प्रदेश से बहुत जल्द नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button