तपती और उमस भरी गर्मी के बीच राहत भरी खबर ! इस राज्य में आज हो सकती है मानसून की एंट्री, जानिए मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

Weather Update. उत्तर भारत में इस समय जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. नौतपा की शरुआत के साथ ही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. उमस और लू की थपेड़ों से भरा दिन लोगों की बेचैनी का सबब बन रहा है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत में मौसम करवट ले रहा है. यहां बस कुछ ही घंटो में या 1-2 दिनों में मानसून की एंट्री होने होने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो मानसून सबसे पहले केरल में प्रवेश करेगा.

विभाग के मुताबिक हर साल केरल में 1 से 4 जून तक मानसून का प्रवेश होता है. लेकिन संभावन है कि केरल में 27 मई से 4 जून के बीच बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इस बार तीन दिन पहले 19 मई को ही दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच चुका है. यहां से आगे बढ़ते हुए मानसून केरल में दस्तक देने वाला है.
10 जून से पूरे देश में आ सकता है मानसून
केरल के बाद मानसून आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र पहुंचेगा. फिर यहां से अन्य राज्यों की ओर बढ़ेगा. जिसके बाद संभवत: 10 जून के आसपास लगभग सभी राज्यों में बारिश शुरु हो जाएगी.
रेमल का भी असर
मानसून की शुरुआत के बीच रेमल चक्रवात का असर भी कुछ राज्यों में दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के चलते असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में 27 और 28 मई को अत्याधिक बारिश होने की संभावना है. इधर अरुणाचल प्रदेश में 27, 29 और 30 मई को जोरदार बारिश हो सकती है.