CG में आसमान से बरसी मौतः आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों की गई जान, बारिश से बचने पेड़ का लिया था सहारा

बलौदाबाजार. जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों की मौत हो गई है. ये हादसा तब हुआ जब किसान खेत में काम कर रहे थे. वहीं जब बच्चे शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण उनका पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह खेत में शव मिला. घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंडी खार की है.
जानकारी के अनुसार गातापार गांव निवासी नंदकुमार निषाद (46) और भोला वर्मा (40) बारिश होने पर पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. पुलिस ने पंचनामा कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी पलारी भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह दोनों किसान धान की बुआई से पहले खेत देखने गए थे, जहां अचानक तेज गर्जना और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने लगी. इसी दौरान वे बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.