18 May Rashifal : इन लोगों की नौकरी की तलाश पूरी होगी, इन जातकों को कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी, जानिए अपना राशिफल

मेष- विरोधी पक्ष के संबंध से अपने गुप्त नीति का खुलासा न होने दें. सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. घर परिवार में धार्मिक कार्य होने के योग बनेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में व्यक्तियों को व्यापार में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता मिलेगी.
वृषभ- आज व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. रुके हुए काम सफल होंगे. आपको जेल जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ से सुख सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा.
मिथुन- खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. लोन लेने के प्रयास सफल होंगे. व्यापार में आय अच्छी होगी. किसी राजनीतिक व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा दूर होगी.
कर्क- कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में उच्च अधिकारियों से करीबी बढ़ेगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. विवाह संबंधी कार्य में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना सफल होगी.
सिंह- आज मुकदमे में हार का सामना पड़ेगा. मुकदमे की पैरवी ठीक से करें. कोई व्यापारिक झगड़ा गंभीर रूप ले सकता है. आप अपने क्रोध में नियंत्रण रखें. किसी लंबी यात्रा पर जाने से परहेज करें.
कन्या- आज कुछ उतार-चढ़ाव युक्त समय रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ कोई षड्यंत्र रच सकता है. सजग एवं सावधान रहें. परिस्तिथियां कुछ प्रतिकूल रहेगी. दोस्तों के साथ घूमने का योग बनेगा. यात्रा पर जाने से पहले आप वर्तमान परिस्थितियों का आकलन अवश्य करें.
तुला- बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए मिल सकता है. व्यापार में अपने बौद्धिक कौशल से उन्नति के साथ लाभ प्राप्त करेंगे. पशुपालन कार्य से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिलेगी.
वृश्चिक- रोजगार की तलाश पूरी होगी. व्यापार में किसी वरिष्ठ परिजन का सहयोग मिलेगा. किसी कीमती वस्तु खरीदने से घर परिवार में वातावरण सुखद बनेगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा.
धनु- व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आपकी भोग विलास की वृत्ति आपको गलत आचरण करने पर मजबूर करेगी. आपको इसी दिशा में विशेष सावधानी बरतनी होगी. कोई कीमती वस्तु गुम या चोरी हो सकता है.
मकर- व्यापार में नए अनुबंध होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने की इच्छा पूरी होगी. शासन सत्ता से लाभ होगा. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी.
कुंभ- अध्ययन की दृष्टि से आज का दिन विद्यार्थियों के लिए शुभ रहेगा. शत्रु पक्ष की ओर से संभव सावधानी रखें. वे आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं. धार्मिक पूजा, पाठ आदि कार्य में रुचि बढ़ेगी.
मीन- निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होगी. जेल में बंद लोगों को मुक्ति मिलेगी. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा.