‘मौत का दिल दहला देने वाला सफर’: ट्रक और यात्रियों से भरी बस के बीच भिड़ंत, 5 लोगों की चली गई जान, जानिए कैसे हुआ खौफनाक हादसा…

Road Accident: एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. घटना के बीच चीख-पुकार मच गई. घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि पूरी घटना राजस्थान के भरतपुर की है. जहां भरतपुर से जयपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी. इस भयानक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. वहीं लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज जारी है.

वहीं हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे में गलती बस ड्राइवर की थी. पुलिस के अनुसार 12 अन्य यात्री घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है. घायलों और मृतकों में अधिकर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश से जांच में जुटी हुई है.