CrimeNational

कमरा, कपल और कांड… OYO होटल में युवक-युवती ने बुक कराया रूम, फिर मैनेजर ने खिड़की जो देखा…

CRIME NEWS: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक-युवती ने OYO होटल में रूम बुक कराया. दोनों को रात 11 बजे तक चेकआउट करना था, लेकिन दोनों ने चेकआउट नहीं किया. जिसके बाद मैनेजर ने उनके रूम का दरवाजा खटखटाया. जब दरवाजा दोनों ने नहीं खोला तो मैनेजर ने खिड़की से जो देखा उससे वह हैरान रह गया.

इसे भी पढ़ें- ये पागलपंती नहीं तो और क्या है ! Reel बनाने के लिए छत से नीचे लटकी लड़की, खतरनाक VIDEO देख हलक में आ जाएगी जान…

बता दें कि पूरा मामला यूपी के संभल जिले का है. यहां 20 वर्षीय युवक और संभल निवासी 23 साल की युवती गुरुवार दोपहर को सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला फ़तेहुल्लाह सराय स्थित OYO होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे थे. होटल मैनेजर ने युवक और युवती के आईडी प्रूफ लेकर कमरा अलॉट कर दिया. रात 11 बजे तक चेकआउट टाइम था. टाइम पूरा होने के बाद होटल मैनेजर अमित ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमरे के अंदर से कोई भी रिस्पांस नहीं मिला. इस पर मैनेजर को शक हुआ. उसने सीढ़ी लगाकर खिड़की से देखा तो कमरे के अंदर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और युवती बेड पर बेसुध पड़ी थी.

इसके बाद मैनेजर ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गए और होटल मैनेजर से घटना की जानकारी ली. युवक और युवती के शव मिलने की सूचना पर एसपी और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतकों के आईडी प्रूफ के आधार उनके परिजनों को सूचना दी गई. साथ ही शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस की शुरुआती जांच-पड़ताल में युवक की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है. जबकि, युवती के मुंह से निकलने वाले झाग को देखकर उसके जहरीला पदार्थ का सेवन करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने होटल को सील कर दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button