![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T124508.852.jpg)
CRIME NEWS: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक मां-बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मां और बेटी से लगातार पैसों की डिमांड करने लगा. जिसके बाद मां-बेटी ने दरिंदे को सबक सिखाने के जो साहसी कदम उठाया वो शायद ही कोई उठा पाता.
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. जहां एक युवक ने उसके ही इलाके में रहने वाली लड़की से 1 साल पहले दोस्ती की. इसके बाद उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो रिकार्ड कर लिया. बात यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी लड़की को वीडियो दिखाकर उससे पैसे की डिमांड करने लगा. जिससे परेशान होकर पूरे घटना की जानकारी लड़की ने अपने मां को दी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T124508.852-1-1024x576.jpg)
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मां ने आरोपी से बात की और उसे ऐसा करने के लिए मना किया. जिसके बाद युवक ने वीडियो डिलीट करने की बात कहकर लड़की की मां को होटल में बुलाया. जहां युवक ने लड़की की मां का भी रेप कर वीडियो बना लिया और फिर मां और बेटी दोनों को ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हुआ.
हालांकि, लड़की और उसकी मां युवक की ब्लैकमेलिंग से बिना डरे थाने जा पहुंचे. जहां लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके ही इलाके में रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है औऱ वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है. आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.