इतनी सस्ती है जान ? 200 रुपए के लिए युवक ने की एक शख्स की हत्या, पूरा मामला जानकर सिहर उठेगा दिल…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/BeFunky-design-45-1.jpg)
रायपुर. राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है.स जहां महज 200 रुपए उधार न देने पर हत्या कर दी गई. एक युवक ने उसी मोहल्ले के एक व्यक्ति पर लकड़ी के फट्टे से हमला कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-‘100-100 रुपये में महिलाएं’… Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ये थी मारने की असल वजह…
बता दें कि 2 जून की देर रात भजन लाल यादव मोहल्ले में किराना दुकान के पास खड़ा था. इसी दौरान तुषार साहू वहां पहुंचा और भजन लाल से उधार के 200 रुपए वापस मांगे. जब भजन लाल ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों में कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/BeFunky-design-45-1-1-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें- अब फंस गई BJP ? MODI के सामने चैलेंज ही चैलेंज, अन्निवीर, UCC को लेकर Nitish Kumar की पार्टी का बड़ा बयान…
इस दौरान तुषार ने उसके सिर पर लकड़ी के फट्टे से वार कर दिया. जिसके बाद लहूलुहान हालत में उसे डीकेएस अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामला दर्ज कर जांच कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Narayanpur Naxal Attack Viral Video: बंदूकों और गोलियों की आवाज से दहल उठा अबूझमाड़ का जंगल, नक्सलियों ने दागे BGL रॉकेट लॉन्चर
मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज होते ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इस मामले में पुलिस ने तुषार साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.