ChhattisgarhCrime

CG में बेटे की हैवानियतः पिता और भाभी पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले, जानिए दिल दहला देने वाली वारदात…

बलरामपुर. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने पिता और भाभी पर पेट्रोल डाल दिया. इस दौरान पास में ही जल रही आग की चपेट में दोनों आ गए. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. जिसके आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- चोर की दरियादिली ! GF के घर BF ने की चोरी, फिर आशिक ने जो किया…

बता दें कि पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के दोरना गांव का है. जहां एक सिरफिरे युवक ने पैसों के लिए अपने पिता और भाभी पर पेट्रोल डाल दिया. इसके बाद पास में ही गैस चूल्हा जल रहा था, इससे आग लग गई और युवक के पिता और भाभी इसकी चपेट में आ गए. हालांकि, घर पर मौजूद दूसरे बेटे ने लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई. लेकिन तब तक दोनों जल चुके थे.

जानकारी के अनुसार, दूसरे बेटे सुखना ने पिता जगदीश बरगाह और पत्नी यशोदा को एक जून को मिशन अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया. यहां दो दिन बाद सोमवार को इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई. इस मामले में अंबिकापुर पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर शंकरगढ़ थाने को भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती, SEX और डर्टी गेमः युवक ने मां-बेटी का किया रेप, VIDEO बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, फिर जो हुआ…

पुलिस ने बताया कि मृतक जगदीश के दो बेटे सुखना और जगदेव हैं. जगदीश ने कुछ जमीन बेची है. इससे मिली रकम में जगदेव आधी रकम मांग रहा था. पिता जगदीश रकम में दोनों बेटों के साथ अपना हिस्सा भी लगा रहे थे. इसी बात को लेकर जगदेव विवाद कर रहा था. घटना वाले दिन इसी बात को लेकर जगदेव का विवाद हुआ था. इससे नाराज होकर जगदीश घर से निकलकर अपनी बहू यशोदा के पास चला गया. यशोदा ठेले पर गैस चूल्हा जलाकर अंडे पका रही थी. इसी दौरान जगदेव पीछे से आया और जगदीश और यशोदा पर पेट्रोल डाल दिया. गैस चूल्हा जलने से जगदीश और यशोदा आग की चपेट में आ गए और झुलस गए.

Show More

Related Articles

Back to top button