प्यार का झूठा खेल: शादी का झांसा देकर थर्डजेंडर के साथ युवक ने बनाया संबंध, फिर जो हुआ…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-15T192124.948.jpg)
कोरबा. जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर थर्डजेंडर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इतना ही और भी कई आरोप लगाए हैं. पुलिस ने थर्डजेंडर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
बता दें कि पूरा मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है. जहां थर्डजेंडर ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. थर्डजेंडर का कहना है कि पैसों के लिए खेला प्यार का खेल खेला. जरूरत पूरी होते ही लापता हो गया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-15T192124.948-1-1024x576.jpg)
थर्डजेंडर ने आगे बताया कि पिछले 5 साल से शादी के नाम पर युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. जब शादी की बात आई तो वह फरार हो गया. इतना ही नहीं ये भी बताया कि आरोपी को उसने घर बनवाने के लिए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम भी दिया है.
वहीं मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.