NationalPolitics

‘100-100 रुपये में महिलाएं’… Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ये थी मारने की असल वजह…

CISF woman officer slapped Kangana Ranaut. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की जवान ने एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया था. महिला अफसर का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है. जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Will Resign: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव देंगे इस्तीफा, दोबारा होगा चुनाव…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ इसलिए मारा क्योंकि कंगना किसान आंदोलन के खिलाफ थीं. इससे महिला अफसर नाराज थी और इतने समय से गुस्से में थीं एक्ट्रेस को देखकर उसका गुस्सा भड़क उठा. किसान आंदोलन के खिलाफ बोलने पर एक्ट्रेस को महिला ने थप्पड़ मार दिया.

कॉन्सटेबल ने इस वजह से मारा थप्पड़

वहीं मामले में थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल का कहना है कि ‘इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी’

इसे भी पढ़ें- … तो शर्त पर तीसरी बार PM बनेंगे Narendra Modi, सांसदों की बैठक में सहयोगी दलों ने रखी कई बड़ी डिमांड…

इसे भी पढ़ें- अब फंस गई BJP ? MODI के सामने चैलेंज ही चैलेंज, अन्निवीर, UCC को लेकर Nitish Kumar की पार्टी का बड़ा बयान…

बोर्डिंग के वक्त जड़ा थप्पड़

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली जा रही थीं. इस दौरान सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, तब एलसीटी कुलविंदर कौर सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. उसके बाद मिस्टर मयंक मधुर जो कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे थे, उन्होंने ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. इस पूरी घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button