Rape in the name of Lift: ‘योगी राज’ में दुष्कर्म का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को लिफ्ट देने के बाद रात भर एक शख्स ने उसका रेप किया. इस घटना को अंजाम देने के बाद महिला को आरोपी सड़क पर फेंककर फरार हो गया. अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, सवाल ये उठता है कि एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा का दावा तो करते हैं, लेकिन उनके राज में महिलाओं के साथ आए दिन कोई न कोई घटना घट रही है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ के खोखले दावों पर अब सवाल उठने लगा है.
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. जहां 1 अप्रैल की रात एक कामता चौराहे से बहराइच जाने के लिए बस का इंतजार करते खड़ी थी. इस दौरान एक गाड़ी उसके सामने आ रुकी और कार सवार युवक ने महिला से पूछा आपको कहां जाना है. जिसके बाद महिला ने बहराइच जाने की बाद कही. फिर युवक ने महिला से कहा आप कार में बैठ जाओ वह उसे बहराइच छोड़ देगा. इसके बाद आरोपी महिला को कार में बैठाकर मटियारी चौराहे से गाड़ी को मोड़कर देवा रोड़ की तरफ ले गया.
इसके बाद महिला ने इसका विरोध किया तो धमकाते हुए बंदूक निकाल ली और कहने लगा जैसा कहातू हूं वैसा करो नहीं तो जान से मार दूंगा. बात यहीं नहीं रुकी फिर आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी शुरू कर दी. जब महिला ने इसका विरोध किया तो बाल पकड़र थप्पड़ भी मारे और फिर उसने कहा, सारे कपड़े उतारो. जिसके बाद महिला ने डर के मारे सारे कपड़े उतार दिए और फिर युवक ने पूरी रात कार में उसका रेप किया और फिर सुबह एक सुनसान सड़क पर फेंककर फरार हो गया. हालांकि, महिला को आरोपी का आधार कार्ड गिरा मिला है. आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.