CrimeNational

अय्याश पति की ‘इश्कबाजी’… 2 महिलाओं के साथ फ्लैट में था हसबेंड, तभी आ धमकी पत्नी और फिर जो देखा…

Bhagalpur News: इश्कबाजी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक युवक काफी दिन से अपनी पत्नी को छोड़कर फरार चल रहा था. लेकिन अचानक एक दिन उसकी सास ने एक घर के बाहर देख लिया. उसके बाद उसकी जानकारी उसने अपनी बेटी को दी. जब सास और युवक की पत्नी उस घर में पहुंचे तो युवक को 2 महिलाओं के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया.

बता दें कि पूरा मामला बिहार के भागलपुर का है. जहां एक शख्स अपनी पत्नी को जहर देकर फरार हो गया था. हालांकि, वक्त रहते महिला का इलाज हो गया तो उसकी जान बच गई. उसके बाद पत्नी अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया. लेकिन आरोपी पति फरार हो गया.

कैसे धराया आरोपी दामाद

जानकारी के अनुसार, आरोपी की सास इलाज कराने के लिए भागलपुर गई थी. जहां उसने अपने भगोड़े दामाद को देखा, जिसके बाद उसने उसका पीछा किया. आरोपी इस दौरान एक फ्लैट में जा घुसा. उसके बाद सास भी वहां पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो उसने गेट नहीं खोला. उसके बाद आरोपी की सास ने घटना की जानकारी अपनी बेटी को दी. जिसके बाद आऱोपी की पत्नी ने भी मौके पर पहुचंकर दरवाजा खुलवाने की घंटों कोशिश की. लेकिन उसने किसी की एक न सुनी.

वहीं जब सास और बीवी दरवाजा खुलवाने में नाकाम रहे तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया. जैसे ही फ्लैट का दरवाजा खुला तो आरोपी के बीवी औऱ सास के होश उड़ गए. आरोपी वहां 2 महिलाओं के साथ मौजूद था. हालांकि, वह पलंग के नीचे छिप गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button