किसने जिंदा जलाकर मार डाला ? हाइवे किनारे मिली अधजली लाश, पुलिस हत्यारों क कर रही तलाश
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-09-at-23.44.10.jpeg)
Half dead body found on side of the highway in Sakti: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शनिवार को हाईवे के किनारे संदिग्ध हालत में एक अधजली लाश मिली। मृतक का शरीर बुरी तरह से जला हुआ है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को जला दिया गया है.
Half dead body found on side of the highway in Sakti: ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है. यह अधजली लाश गांव मसनियाकलां में हाईवे किनारे मिली।
Half dead body found on side of the highway in Sakti: शव मिलने की सूचना मिलते ही डीएसपी अंजलि गुप्ता और सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा मौके पर पहुंचे. मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सक्ती पुलिस की आम जनता से अपील
सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि हाईवे पर मिले अधजले शव की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया इन नंबरों 7587095677, 9098916445, 9479274992 पर संपर्क करें.