Chhattisgarh

WEATHER UPDATE : लगातार बदल रहा मौसम, तीन दिन बाद तापमान में गिरावट की संभावना, जानिए मानसून को लेकर क्या है अपडेट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होते ही प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 16 जून से प्रदेश में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी. इसके साथ ही तीन दिन बाद तापमान में गिरावट आ सकती है.

मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में आने वाले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि विभाग ने गुरुवार को भी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था.

इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार हिंसा मामले में जांच आयोग का गठन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सी.बी. बाजपेयी करेंगे अध्यक्षता

वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश के लोगों को अभी भी गर्मी से राहत नहीं मिली है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान कोरबा का रहा. यहां 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम 22.2 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया. बिलासपुर में 41.6,जगदलपुर में 31.8, पेंड्रारोड में 40, अंबिकापुर में 42, दुर्ग में 39.9, राजनांदगांव में 40.5 दर्ज किया गया.

Show More

Related Articles

Back to top button