विराट जैसा कोई नहींः ICC टूर्नामेंट्स में Kohli का बजा डंका, ये कारनामा कर बना दिया वर्ल्ड रिकार्ड…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T161222.570.jpg)
T-20 World Cup: टी-20 विश्वकप के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने पहले अफगानिस्तान को मात दी. उसके बाद बांग्लादेश को भी 50 रनों से पटखनी दी. इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से भी रन निकले. जिसकी बदौलत कोहली ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘आड़ा मारने दे ना, अभी-अभी’… रोहित शर्मा ने कुलदीप से कही ये बात, VIDEO में देखें हिटमैन ने ऐसा क्या कह दिया ?
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में हुए मुकाबले में बेहतरीन टच में नजर आए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 1 चौके शामिल रहा. हालांकि, उन्हें तंजीम हसन साकिब ने एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. 37 रन के दौरान ही विराट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T161222.570-1-1024x576.jpg)
ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप (ODI + T20I) इतिहास में 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड कप में कोहली के नाम अब 3002 रन हो गए हैं. सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप रनों के मामले में कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 2637 रन हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए ICC के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में 3500 रन पूरे कर लिए हैं. यह कमाल करने वाले भी वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. कोहली की नजरें अब ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टीम इंडिया के आखिरी सुपर-8 मैच में बड़ी पारी खेलने पर होंगी.
टी20 वर्ल्ड कप में 1200 रन
विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में 1200 रन पूरे हो चुके हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं. बता दें कि विराट इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 1207 रन हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 1062 रन बना लिए हैं.