बाइक की टंकी पर लड़के से चिपककर बैठी लड़की, चलती गाड़ी में करने लगे ये अश्लील हरकत, देखें VIDEO
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/BeFunky-design-32-1-1.jpg)
Couple Kissing Video on Bike. सोशल मीडिया में जो भी कंटेट एक बार आ गया तो वो चल पड़ता है. इसी तरह सोशल मीडिया पर आए दिन कपल्स के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो में सरे आम अश्लील हरकतें, कहीं रोमांस तो कहीं स्टंट का वीडियो भी वायरल होता है. इसी तरह का मामला सामने आया है. जिसमें एक कपल चलती बाइक में खुलेआम अश्लील हरकतें कर रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/BeFunky-design-32-1-1-1024x576.jpg)
दरअसल, एक यूजर ने X पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक कपल चलती बाइक पर किस कर रहे हैं. इसमें लड़का बाइक चला रहा है और लड़की उल्टा होकर लड़के के सामने बैठी हुई है और दोनों किस कर रहे हैं. इसी बीच पीछे चल रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.
वीडियो-
पुलिस ने जब्त की बाइक
ये वीडियो कोटा के NH 52 का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने कपल के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने बाइक के नंबर से युवक का पता लगाया. जिससे पता चला कि बाइक कैथून का रहने वाला मोहम्मद वसीम चला रहा था. फिलहाल पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
भाजपा कार्यालय में किसिंग का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें ऐसे वीडियो आए दिन साने आते रहते हैं. पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कपल भाजपा कार्यालय में एक खंभे के पछे जाकर किस कर रहे थे. ये वीडियो जमकर वायरल हुआ.