![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-04T163648.123.jpg)
Lok Sabha Elections Result 2024: देश में किसकी सरकार बनेगी और किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा. लोकसभा चुनाव में देश की 543 सीटों पर रुझान आ रहे हैं. रुझान में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई हॉट सीटों पर लोगों की नजर बनी हुई है.
जानिए कौन कहां से चल रहा आगे
नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. फिलहाल, उन्होंने डेढ़ लाख से अधिक वोटों की लीड बना ली है. उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय हैं. राय को शाम चार बजे तक 454629 वोट मिले हैं, जबकि पीएम मोदी को 603835 मत प्राप्त हुए हैं. उनकी लीड लगातार बढ़ती जा रही है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-04T163648.123-1-1024x576.jpg)
रायबरेली में कांग्रेस के राहुल गांधी साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम 4 बजे तक उन्हें 673144 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 292215 वोट मिले हैं.
कन्नौज से सपा के अखिलेश यादव सवा लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम चार बजे तक उन्हें 469067 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी के सुब्रत पाठक को 351121 मत प्राप्त हुए हैं.
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव सवा दो लाख वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें शाम चार बजे तक 591433 वोट मिल चुके हैं. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के जयवीर सिंह को 372967 मत प्राप्त हुए हैं.
मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी ढाई लाख वोटों से आगे चल रही हैं. शाम चार बजे तक उन्हें 427606 वोट मिल चुके हैं. वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मुकेश धनगर को 178356 मत प्राप्त हुए हैं.
पीलीभीत से बीजेपी के जितिन प्रसाद डेढ़ लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम चार बजे तक उन्हें 549166 वोट मिल चुके हैं. वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी सपा के भागवत सरन गंगवार को 382399 मत प्राप्त हुए हैं.
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव सवा लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम चार बजे तक उन्हें 353686 वोट मिल चुके हैं. वहीं, वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश लाल ‘निरहुआ’ को 235750 मत प्राप्त हुए हैं.
गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रवि किशन 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम चार बजे तक उन्हें 481234 वोट मिल चुके हैं. वहीं, उनके सामने सपा की काजल निषाद को 403222 मत प्राप्त हुए हैं
अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा करीब सवा लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम चार बजे तक उन्हें 408212 वोट मिल चुके हैं. जबकि, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की स्मृति ईरानी को 288644 मत प्राप्त हुए हैं.
लखनऊ से बीजेपी के राजनाथ सिंह 60 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. शाम चार बजे तक उन्हें 345386 वोट मिल चुके हैं. वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी सपा के रविदास मेहरोत्रा को 277528 मत प्राप्त हुए हैं.