EntertainmentLifestyle

ब्रा लेट में नजर आईं ऊर्फी, शायरी से लड़कों को मारा ताना …

अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर ऊर्फी जावेद हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. मॉडल हर दिन कुछ नया करती हैं जो उन्हें सोशल मीडिया में सुर्खियों में ला देते है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही ड्रेसिंग सेंस लोगों के सामने इंप्रेस किया है. इसके साथ ही उन्हेंने एक शायरी भी अर्ज की है.

खास बात यह है कि इस शायरी में उर्फी ने लड़कों को ताना मारा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. हमेशा ही कम कपड़ों में नजर आने वाली ऊर्फी जावेद इस बार भी कुछ अलग नहीं किया, लेकिन अपनी शायरी से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है. अपने ड्रेसिंग ट्रेंड को आगे बढ़ते हुए, उन्होंने कुछ ऐसे ही अतरंगी ड्रेस पहनकर खुद को प्रेजेंट किया है. एक ब्रॉलेट में ऊर्फी नजर आई हैं.

यह बात अलग है कि उन्होंने नीचे काफी लंबा स्कर्ट पहना है, लेकिन इस ड्रेस में वह बेहद हॉट नजर आ रही है. मॉडल इस रील के जरिए लड़कों को ताना मरती नजर आ रही है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मॉडल अकेली नहीं है, बल्कि उनके साथ उनकी मंडली भी नजर आ रही है.

बैक ग्राउंड में एक कविता बज कही जा रही है, जिसके लफ्ज़ लड़कों को ताना मारने वाली हैं और उर्फी इस पर एक्ट करती नजर आई हैं. कविता में उर्फी ने एक्ट किया है, मैं हर इंसान को अपनी नजर से तोड़ लेती हूं. जो मुझसे प्यार के इजहार में परिचय बढ़ाते हैं उन्हें पहचान कर पहले ही भैया बोल देती हूं.

Show More

Related Articles

Back to top button