NationalPolitics

Lok Sabha elections Result 2024: यूपी में INDIA गठबंधन ने कर दिया खेला ! जानिए NDA का हाल…

Lok Sabha elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन काफी आगे दिखाई दे रही है. यहां इंडिया गठबंधन भाजपा को झटका देती नजर आ रही है. एनडीए की डगर यूपी में लड़खड़ाती दिखाई दे रही है. 80 सीटों वाली यूपी में 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रही है. वहीं एनडीए भी 40 सीटों पर आगे है.

बता दें कि 2019 में सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन था और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. हालांकि गठबंधन के बावजूद सपा-बसपा ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. जहां गठबंधन ने सिर्फ 15 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी ने अकेले 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं अपना दल (एस) को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. चुनाव में मिली हार के बाद सपा-बसपा का गठबंधन टूट गया था.

कौन कहां से आगे

मैनपुरी सीटे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से जयवीर ठाकुर मैदान में हैं.

अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं. इस सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीछे हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा आगे चल रही हैं. नगीना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार पीछे चल रहे हैं.

शुरुआती रुझानों में वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी, कन्नौज से अखिलेश यादव और गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन आगे चल रहे हैं.

शुरुआती रुझानों में आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे हैं.

कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं.

फतेहपुर लोकसभा सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर साध्वी निरंजन ज्योति आगे हैं. वहीं नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल आगे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button