Chhattisgarh
CG में नहाने गई बच्चियों को आ गई मौत, पानी में उतरीं, फिर…

जगदलपुर. भनपुरी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार की 2 बहनों की मौत हो गई है. इस हादसे से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें मंगलवार को तालाब में नहाने के लिए घर से निकली थीं. जहां गहरे पानी मे जाने से दोनों बहने डूबने लगी. कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई.

बहुत देर होने के बाद जब दोनों बहने घर नही पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी. इस बीच ग्रामीणों ने दोनों बहनों के शव को तालाब में तैरता देख पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोनों बहनों का शव तालाब से बाहर निकाला गया.