Chhattisgarh

TS SINGHDEO की पत्नी का निधन, सरगुजा में शोक की लहर

TS Singhdeo wife passes away. अंबिकापुर. प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंह (Indira Singh) का निधन हो गया है. वे पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं. जिसके बाद आज सुबह उनका निधन हो गया. उन्होंने अपने निवास तपस्या में अंतिम सांसें ली. अंबिकपुर में स्थित कोठीघर के सामने रानी तालाब में आज ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से राजपरिवार सहित सरगुजा में शोक की लहर है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इंदिरा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर लिखा है कि ‘अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है. सरगुजा राजपरिवार की श्रीमती इंदिरा सिंह जी (बेबी राज जी) का देहांत हो गया है. वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं. हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं. यह हमारी पारिवारिक क्षति भी है. अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना हो रहा हूं.’

इसे भी पढ़ें : गुडबाय गर्मी ! प्रदेश में मानसून की गतिविधि बढ़ने की संभावना, आज से कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

बेबी राज के नाम से थीं लोकप्रिय

सरगुजा और धरमजयगढ़ राजपरिवार से संबंध होने के कारण स्वर्गीय इंदिरा सिंह देव ग्रामीण क्षेत्र में बेबी राज के नाम से लोकप्रिय थीं. आदिवासी बाहुल्य सरगुजा के महिलाओं को समाज की मुख्य धारा जोड़ने के लिए इन्होंने समय पर न सिर्फ ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, बल्कि उन्हें आर्थिक और सामाजिक सहायता भी उपलब्ध कराने में हमेशा आगे रही है. इनका जन्म दिनांक 12 अप्रैल 1950 को धरमजयगढ़ राजपरिवार में हुआ था.

टीएस सिंहदेव लेते थे सलाह

स्व. इंदिरा सिंह देव एक कुशल व्यवसायी के साथ साथ राजनीति के काफी जानकारी भी थे. यही कारण है कि राजनीति में अक्सर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव उनसे सलाह लेकर ही कदम आगे बढ़ते थे. स्वभाव से काफी नरम और कम बोलने के कारण स्वर्गीय इंदिरा सिंह देव कुछ ही मौके पर ही बोलते दिखाई पड़ती थीं.

Show More

Related Articles

Back to top button