शहनाई बजने से पहले छा गया मातम : बच्चों की होने वाली थी शादी, लेकिन इससे पहले कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने खा लिया जहर
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-26.jpg)
महासमुंद. बागबाहरा ब्लॉक के हरनादादर में रहने वाले बलिराम ठाकुर ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो को सौंप दिया. मृतक के परिजन अब आरोप लगा रहे हैं कि मृतक ने सूदखोर से 30 हजार रुपये कर्ज लिया था. जो ब्याज सहित बढ़कर 50 हजार रुपये हो गया था. जिसे वापस करने के लिए सूदखोर दवाब बना रहा था. इससे परेशान होकर मृतक ने खुदकुशी कर ली.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-26-1024x576.jpg)
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या ये ही लग रहा है कि हरनादादर के किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या का कारण क्या है.
बता दें कि मृतक का एक बेटा और एक बेटी है. जिनकी शादी हो चुकी है. बलिराम के पास ढाई एकड़ कृषि भूमि है. जिसपर वो खेती कर अपना परिवार चलाता था.