National

‘भगवान’ के पास पहुंची 5 जिंदगी: खाई में जा गिरा श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर, मां-बेटी समेत मौके पर 5 लोगों की मौत…

Datia tractor overturned: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 बच्चियां और 2 महिलाएं शामिल हैं. 19 लोग घायल हैं. ट्रॉली में 30 लोग सवार थे. हादसा दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव जोरा मैथना पाली के पास हुआ. 3 मृतक एक ही परिवार के हैं.

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रॉली में सवार लोग दिसावर गांव से रतनगढ़ माता मंदिर में जवारे चढ़ाने जा रहे थे. गांव से एक साथ 6 ट्रैक्टर निकले थे. एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से 15 फीट नीचे गिरकर पलट गया. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर करना पड़ा.

हादसे की सूचना के बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हादसे की जानकारी ली. हादसे में दिसावर निवासी नवल किशोर की पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद आ जाने से हादसा हुआ होगा. वहीं, अन्य ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि स्टेयरिंग जाम हो गई थी.

Show More

Related Articles

Back to top button