Chhattisgarh

कातिल पति ने पत्नी को कैंची से मारा: गुस्से में गर्दन में किया खौफनाक वार, हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Husband murder wife with scissors in Raipur: रायपुर के केसला शांति नगर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कपड़े धोने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने उसकी हत्या कर दी. पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला तीजन बाई देवांगन (34) का पति यज्ञबल देवांगन से आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था। सुबह पति ने मुझसे कपड़े धोने को कहा तो तीजन बाई ने कहा, मैं यहां कपड़े धोने नहीं आई हूं, जिसे कपड़े धोना हो धो ले।

पत्नी की गर्दन पर कैंची से वार किया

इसके चलते पति ने घर में रखी कैंची से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे कैंची उसके गले में फंस गई। इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल खरोरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दूसरी पत्नी की हत्या कर दी

बताया जा रहा है कि तीजन बाई दूसरी पत्नी थी। उनकी पहली पत्नी सरस्वती की 2019 में लीवर की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उन्होंने 2020 में उन्हें अपनी पत्नी के रूप में रखा। उनकी दूसरी पत्नी से उनका एक बेटा भी है।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

बताया जा रहा है कि मृतिका का पति यज्ञबल देवांगन ढाबा में खाना बनाने का काम करता है. जबकि तीजन बाई घर पर ही पेटीकोट कढ़ाई और बुनाई का काम करती थी। खरोरा थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button