
CRIME NEWS: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने केवल इस बात को लेकर अपने पति की बेलन से कुटाई कर दी, क्योंकि उसने उसे टीवी पर सीरीयल देखने नहीं दिया. पति टीवी पर आईपीएल पर का मैच देख रहा था और पत्नी के बार-बार कहने पर भी उसकी बात नहीं सुन रहा था. जिसके बाद उसे पत्नी के गुस्से का शिकार होना पड़ गया.
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. जहां पत्नी ने अपने पति की पिटाई करने के बाद पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि पति शाम होते ही आईपीएल देखने में व्यस्त हो जाते हैं, जिसकी वजह से मैं अपना फेवरेट धारावाहिक नहीं देख पाती. कई बार उसने अपने पति को मोबाइल पर मैच देखने को भी कहा, लेकिन उसने उसकी बात नहीं सुनी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
सीरीयल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में आकर दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई. मायके आने के बाद महिला ने घटना की जानकारी घर वालों को दी. जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में समझौते के लिए भेजा.