Chhattisgarh

THE BURNING CAR : आराम का सफर बन गया खतरा, आग का गोला बन गई बोलेरो, गाड़ी में बैठे लोगों की हलक में आई जान, देखिए VIDEO

कोरबा. कटघोरा में आराम का सफर अचानक खतरा बन गया. जब एक चलती बोलेरो में अचनाक आग लग गई. घटना जेजरा के पास सुबह 8.30 की है. देखते ही देखते बोलेरो आग का गोला बन गई.

अच्छी बात ये रही कि बोलेरो में सवार लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसी बीच बोलेरो के अंदर बैठे लोग सूझबूझ से किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकले.

संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. गाड़ी अंबिकापुर से कोरबा जा रही थी. जो कि डीबी प्रोजेक्ट की गाड़ी थी.

देखिए वीडियो-

Show More

Related Articles

Back to top button