Chhattisgarh
घर के बाहर आ गई मौत : सड़क किनारे खड़ी थी लड़की, ऑटो ने ठोका, मौके पर ही दर्दनाक मौत, देखिए VIDEO

बिलासपुर. आजकल घर के बाहर या रोड किनारे खड़े होना भी खतरे से खाली नहीं है. शहर के सरकंडा क्षेत्र में एक्सीडेंट का एक मामला सामने आया है. जिसमें घर के बाहर खड़ी लड़की को एक ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार को सीपत थाना क्षेत्र के सेलर की रहने वाली सौम्या उर्फ सोमी केंवट को एक ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया. लड़की बिलासपुर में बहतराई रोड स्थित मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी. वह श्याम फ्यूल्स के बाजू में मोबाइल दुकान के पास खड़ी थी. तभी नवीन टेंट हाउस के ऑटो चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इधर घटना के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.