NationalPolitics

‘झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं Narendra Modi’: सबके खाते में 15-15 लाख, 2 करोड़ नौकरी, किसानों की आय दोगुनी का वादा नहीं किया पूरा, तेजस्वी यादव का हमला…

Tejashwi Yadav Attack on Narendra Modi: 26 मई को लोकसभा चुनाव के लिए 8 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया जाना है. इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने झारखंड के देवघर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर करारा हमला बोला है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे झूठा प्रधानमंत्री बताया है.

तेजस्वी यादव ने कहा, देश ही नहीं दुनिया के सबसे झूठे प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी है. नरेंद्र मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. नरेंद्र मोदी ने बिहार और झारखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। नरेंद्र मोदी ने कहा था: – विदेशों से काला धन वापस लाएंगे – सबके खाते में 15-15 लाख आएंगे – हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे – किसानों की आय दोगुनी करेंगे – सभी को पक्का मकान देंगे लेकिन नरेंद्र मोदी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया.

आगे तेजस्वी यादन ने कहा, आज देश के संविधान को BJP खत्म करना चाहती है. BJP आपके अधिकार और आरक्षण को छीनना चाहती है. हम BJP के लोगों को कहना चाहते हैं, इस संविधान को बाबासाहेब आंबेडकर ने लिखा है. किसी में इतना दम नहीं है कि इस संविधान को बदल दें. हम ईंट से ईंट बजा देंगे, लेकिन संविधान को बदलने नहीं देंगे.

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि अब नफरत नहीं नौकरी ट्रेंड करेगा. देश का मिजाज है महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपए आएंगे- खटा खट, खटा खट, खटा खट. युवाओं को नौकरी मिलेगी फटा फट, फटा फट, फटा फट. BJP हो गई सफा चट, सफा चट, सफा चट.

Show More

Related Articles

Back to top button