Sports

T20 World Cup Prize Money: विश्वकप जीतने वाली टीम पर बरसेगा छप्पड़फाड़ पैसा, प्राइज मनी जानकर हो जाएंगे भौचक्के…

T20 World Cup Prize Money: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जहां 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी. इसी बीच आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.

इस बार आईसीसी कुल 11.25 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर बांटेगी. 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रखी थी, लेकिन इस बार आईसीसी ने इसी डबल कर दिया है. इस बार विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (USD) दिए जाएंगे. जो भारतीय रुपये में करीब 20 करोड़ रुपये है. वहीं, उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे, जो भारतीय रुपये में करीब 10.50 करोड़ रुपये है.


इस बार सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी मिलेगी. सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.55-6.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, सुपर-8 में खत्म करने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. दूसरी ओर ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सभी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं, सुपर-8 तक हर मैच को जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button