Sports

IND vs IRE T-20 World CUP: रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग ? जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 और रिकार्ड्स…

IND vs IRE T-20 World CUP: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून यानि आज आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलागा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नहीं दिखेंगे.

बता दें कि टीम इंडिया अपना वार्मअप मैच बांग्लादेश के साथ खेली थी. जहां रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आए थे. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है कि रोहित के साथ य़शस्वी नहीं बल्कि आईपीएल में धमाल मचाने वाले विराट कोहली ओपनिंग करते दिख सकते हैं. इतना ही नहीं विकेटकीपर को लेकर भी काफी बात की जा रही है कि आखिर संजू और पंत में से किसको तरजीह दी जाएगी. हालांकि, वार्मअप मैच में पंत ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. ऐसे में पंत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

भारत का रिकॉर्ड

भारत ने दोनों टीमों के बीच कंपलीट हुए सभी सात टी20 मैच जीते हैं. वहीं तीन वनडे मैचों में भी भारत को ही जीत मिली. वहीं आयरलैंड को विराट कोहली से सावधान रहना होगा. कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में एवरेज 81.5 है, उन्होंने अपनी 25 पारियों में से 14 में 50 प्लस का स्कोर बनाया है. बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ 12 ओवर में 9.66 की औसत और 4.83 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट.

Show More

Related Articles

Back to top button