T20 World Cup: वर्ल्डकप में पूरी तरह से फेल रहे Virat Kohli, अब कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T133235.413.jpg)
T20 World Cup: इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप फाइनल में जगह बना ली है. जहां टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी. इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित का बल्ला खूब बोला. वहीं विराट कोहली का बल्ला अब भी शांत है. जिसकी वजह से उनके फार्म पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं. खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान सामने आय़ा है, जो काफी हैरान कर देने वाला है.
इसे भी पढ़ें- ‘तानाशाह मोदी सरकार से बर्दाश्त न हुआ’… यूथ कांग्रेस के नेताओं पर बरसाईं गईं लाठियां, पेपर लीक को लेकर कांग्रेस का हमला
विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कोई भी खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर सकता है. हम उनकी क्लास और उनके महत्व को समझते हैं. फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं है. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली ने टीम के लिए मिसाल कायम की है. वह पहली ही गेंद से शानदार इरादे दिखा रहे हैं. मुझे उनकी मानसिकता पसंद है. मैं घबरा नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में कुछ बड़ा होने वाला है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T133235.413-1-1024x576.jpg)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में नौ गेंदों पर 9 रन बनाए. कोहली ने ICC T20 विश्व कप में अपना निराशाजनक प्रदर्शन जारी रखा है. रन मशीन कोहली ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में सात पारियों में 10.71 की औसत से केवल 75 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉपले ने T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कोहली के दबदबे को भी खत्म कर दिया. कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हमेशा अर्धशतक जड़ा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका.