T20 World Cup: Virat Kohli का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता ? खराब फार्म को लेकर बैटिंग कोच ने कही बड़ी बात…

Virat Kohli: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत टीम इंडिया सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रही है. लेकिन रन मशीन विराट कोहली की फार्म अब चिंता का सबब बन रही है. कोहली का बल्ला विश्वकप में अब तक शांत है. अब भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कोहली की फॉर्म पर बड़ी बात कही है.
इसे भी पढ़ें- Team India Head Coach: जल्द ही टीम इंडिया को मिल जाएगा नया हेड कोच, विराट और रोहित के साथ खेल चुका है दिग्गज खिलाड़ी…
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि मुझे अच्छा लगता है कि जब भी मैं यहां आता हूं मुझसे विराट कोहली के बारे में सवाल पूछे जाते हैं, फिर चाहे वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों या नहीं. चिंता की कोई बात नहीं. वह कोहली जिस टूर्नामेंट (आईपीएल) में खेल कर यहां आए हैं, उसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. कुछ मैच में नहीं चल पाने से चीजें नहीं बदल जाती. वह वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. राठौड़ को पूरा विश्वास है कि कोहली जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि वह रन बनाने के लिए और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. आगे हमें उनसे कुछ अच्छी पारियां देखने को मिलेंगी. भारतीय बल्लेबाजी कोच ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल सहित चार ऑलराउंडर को टीम में बनाए रखने से संबंधित सवाल को टाल दिया. उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम में सही संतुलन बनाना चाहते हैं.