Sports

T20 World Cup 2024 Semi Finals: टी-20 विश्वकप में इन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल, जानिए कब और किसकी किससे होगा मैच…

T20 World Cup 2024 Semi Finals: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सीजन वो 4 टीमें भी तय हो गई हैं, जो इस साल का सेमीफाइनल खेलते दिखेंगी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पूरी पिक्चर क्लियर हो गई है. अफगानिस्तान ने शानदार तरीके से सेमीफाइनल में एंट्री की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- India tour of Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नए खिलाड़ियों को मौका, जानिए कौन करेगा कप्तानी…

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में अब चार ही टीमें बची हैं, जो खिताब जीतने की दावेदार हैं, बाकी का खेल खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने तो पहले ही अपनी सीट बुक करा ली थी. इसके बाद जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो टीम इंडिया की जगह भी पक्की हो गई. इसके बाद आज जब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ तो वो काफी ज्यादा रोचक हुआ. इस मैच से तीन टीमों की किस्मत का फैसला होना था. इस मैच के खत्म होने से पहले तब अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल की दावेदार थीं, लेकिन सभी को चौकाते हुए अफगानिस्तान ने न केवल बांग्लादेश को मात देने में कामयाबी हासिल की, बल्कि सेमीफानइल में भी पहली बार एंट्री कर ली.

सेमीफाइनल में कौन किसके सामने

अब अगर बात सेमीफाइनल की करें तो साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी, वहीं भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. भारतीय समय के अनुसार ये दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन यानी 27 जून को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका भारत के समय के अनुसार सुबह 6 बजे से खेलते हुए दिखाई देंगे, वहीं उसी दिन शाम को आठ बजे से भारत और इंग्लैंड की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button