T-20 World Cup: इन 2 मैदान में विश्वकप खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कैसी होगी पिच और कौन मारेगा बाजी ?
T-20 World Cup: 5 जून को टीम इंडिया टी-20 विश्वकप का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूयार्क में खेलेगी. टीम इंडिया ने बाग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलकर विश्वकप की शुरुआत की. जहां बांग्लादेश को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से हरा दिया. वहीं इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुपों में बांटा गया है. भारत को ग्रुप (ए) में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड की टीमें मौजूद हैं. जिनसे टीम इंडिया की सीधी भिड़ंत होगी.
बता दें कि टीम इंडिया अपने तीन मुकाबले न्यूयॉर्क में मौजूद नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. जिसे हाल ही में बनाया गया है. न्यूयॉर्क के मैदान पर अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह मैदान 8 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय टीम के तीन मैच शामिल हैं. भारतीय टीम को न्यूयॉर्क में 5 जून को आयरलैंड से, 9 जून को पाकिस्तान से और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलना है.

वहीं फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में अभी तक 25 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें 6 वनडे और 16 T20I मैच हुए हैं. वहीं यहां पर 3 WT20I मैच भी हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में इस मैदान पर चार मैच होंगे, जिसमें टीम इंडिया का भी एक मैच शामिल है. इस मैदान पर भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल
- शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
- रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
- रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
- सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
- सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
- मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
- मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
- बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
- बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
- गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
- गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
- शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
- शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
- शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
- शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
- शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
- शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
- रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
- रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
- सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
- मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
- मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
- मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
- बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
- बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
- गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
- गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
- गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
- शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
- शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
- शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
- शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
- शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
- शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
- रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
- रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
- रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
- सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
- सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
- बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
- बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
- गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
- गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
- शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
- शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
- शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
- शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
- रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
- रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
- सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
- सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
- बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
- गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
- शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस