T-20 World Cup: टीम इंडिया का तूफानी गेंदबाज बनने जा रहा खूंखार बल्लेबाज, अकेले दम पर जिता देगा मैच !
T-20 World Cup: टी-20 विश्वकप में भारतीय गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं. हालांकि, बल्लेबाज जूझते हुए नजर आएं हैं. ऐसे में टीम इंडिया का एक गेंदबाज बल्लेबाज बनने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ मैदान में पसीना भी बहा रहा है.
बता दें कि हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहें है वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं. जो इन दिनों अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं, लेकिन वह इतने से ही संतुष्ट नहीं हैं. अर्शदीप सिंह लोअर ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज बनना चाहते हैं.
अर्शदीप सिंह ने कहा,‘हम हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं. हम सभी विभागों फिर चाहे वह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग, में बेहतर बनने का प्रयास करते हैं क्योंकि आप नहीं जानते कि टीम को कब आपसे कुछ रन की जरूरत पड़ जाए. यह दो या चार रन भी हो सकते हैं. इसलिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. जहां तक मेरी बल्लेबाजी का सवाल है तो मैं विक्रम भाई के साथ जितना संभव हो कड़ी मेहनत करने की कोशिश करता हूं.’
अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को नौवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में उतरकर 13 गेंद पर नौ रन की उपयोगी पारी खेली थी. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उस मैच में उन्होंने ही जसप्रीत बुमराह से पहले बल्लेबाजी के लिए उतारने का आग्रह किया था.