![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/BeFunky-design-43-1.jpg)
दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं, जिसमें 240 सीटें अकेले भाजपा की है. वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं, जिसमें कांग्रेस को 99 सीटें मिली है. बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है, जो कि एनडीए के पास मौजूद है. हालांकि, सरकार बनाने और लोकसभा रिजल्ट को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मोदी को हट जाना चाहिए.
बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को हट जाना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व वाली भाजपा 272 के बहुमत से नीचे 240 के आसपास ही सिमट गई है. कोई भी स्वाभिमानी नेता इस्तीफा दे देगा और बाहर किए जाने का इंतजार नहीं करेगा.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/BeFunky-design-43-1-1-1024x576.jpg)
फंस गया है पेंच
जानकारी के अनुसार, एनडीए के सहयोगियों ने सरकार गठन से पहले ही बीजेपी पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. जेडीयू ने समर्थन देने के बदले में 3 कैबिनेट मंत्रियों की मांग की है. इसके अलावा शिवसेना के एकनाथ शिंदे भी 1 कैबिनेट और 2 MOS चाहते हैं. इसके अलावा चिराग पासवान 1 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री की मांग कर सकते हैं. जीतन राम मांझी भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं. इतना ही नहीं चंद्रबाबू नायडू 5 से लेकर 6 या फिर इससे ज्यादा भी मंत्रालय मांग सकते हैं.
किसके पास कितनी सीट
चंद्रबाबू नायडू -16 सीट
नीतीश कुमार-12 सीट
चिराग पासवान-5
जीतन राम मांझी-2
शिंदे गुट-7