National

Share Market : सरकार बनाने की कवायद के बीच शेयर बाजार में तेजी, इन सेक्टरों के शेयर में देखी जा रह फुर्ती

Share Market. सरकार बनाने की कवायद के बीच आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 530 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 75,600 पर रहा. वहीं, निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त रही. यह 22,980 पर कारोबार कर रहा है.

इन सेक्टरों के शेयर में आई तेजी

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, एफएमसीजी और फार्मा समेत सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.90% की तेजी है.

इसे भी पढ़ें : Narayanpur Naxal Attack Viral Video: बंदूकों और गोलियों की आवाज से दहल उठा अबूझमाड़ का जंगल, नक्सलियों ने दागे BGL रॉकेट लॉन्चर

आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी से जुड़ी दो कंपनियों हेरिटेज फूड्स और अमारा राजा के शेयरों में पिछले तीन दिनों में 34% से ज्यादा की तेजी आई है. आज हेरिटेज फूड्स का शेयर 4.47% की बढ़त के साथ 628 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अमरा राजा एनर्जी का शेयर भी 4.98% ऊपर है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव परिमाण आने से पहले और एग्जिट पोल आने के बाद बाजार (Share Market) में जबरदस्त उछाल देखा गया था. जिसके बाद 4 जून को बाजार में अचानक गिरावट देखी गई. दो-तीन दिन बाद आज हफ्ते के आखर दिन बाजार की स्थिति अच्छी रही.

Show More

Related Articles

Back to top button