CG BREAKING : सौम्या चौरसिया और पूर्व IAS रानू साहू की बढ़ी मुश्किलें, विशेष अदालत ने EOW को सौंपी चार दिन की रिमांड
रायपुर. कोयला घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया और निलंबित IAS रानू साहू लगातार फंसते ही चले जा रहे हैं. गुरुवार को रायपुर में विशेष अदालत में पेश किया गया था. जहां अदालत ने ईओडब्लू को दोनों की चार दिन की रिमांड दे दी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 540 करोड़ रुपये के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था. जिसमें 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने रेड भी मारी थी. जांच के बाद टीम ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस केस में सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई, एसएस नाग, सूर्यकांत तिवारी भी सलाखों के पीछे हैं.
इसी मामले की पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू ने रानू साहू और सौम्या की रिमांड के लिए कोर्ट में में याचिका लगाई थी. अब अदालत ने दोनों की रिमांड मिलने के बाद ईओडब्ल्यू दोनों अधिकारियों से पूछताछ करेगी.