भगवान ऐसी औलाद किसी को न दे… दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर जो किया जानकर दहल उठेगा दिल…

CRIME NEWS: रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक बेटे ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद घर में गड्ढा खोदकर दफना भी दिया. पुलिस ने दोनों कातिल को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील का है. यहां एक बेटे ने अपनी मां को मारकर अपने ही घर में दफना दिया. इस कांड को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्त की मदद ली. वहीं जब कुछ दिनों बाद घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने मामले की जानकारी मृतक के दामाद को दी. जिसके बाद वह वहां पहुंच गया.

ससुराल पहुंचते ही दामाद ने अपने साले से अपनी सास के बारे में पूछा तो उसने कहा मां मामा के घर गई. जिसके बाद दामाद को शक और उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर स्पेशल टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है. इधर, मृतक बुजुर्ग महिला के दामाद के शिकायत के आधार पर मृतक महिला के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेटे ने अपनी मां की हत्या क्यों की अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.