लाल आतंक पर करारा प्रहारः 9 नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार, इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/बीजापुर-नक्सली-1.jpg)
बीजापुर. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 9 नक्सलियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सभी कैडर प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे और कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कों को नुकसान पहुंचाने और पोस्टर एवं बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : हैवानियत की ‘पाठशाला’: School Principal ने नाबालिग छात्रा का किया Rape, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में CRPF की 196वीं बटालियन, कमांडो बटालियन फॉर रेजॉल्यूट एक्शन (कोबरा-सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) की 205वीं बटालियन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम उसूर में शामिल थी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/बीजापुर-नक्सली-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें :Modi Cabinet 3.0 : भाजपा ने फिर चौंकाया, दिग्गज सांसदों की दावेदारी को किया किनारे, बिलासपुर लोकसभा को पहली बार केंद्र में मिला मौका, केंद्रीय मंत्रिमंडल का अंग बने तोखन साहू
इस मामल में पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए 9 नक्सलियों में 8 लोग पिछले महीने कई स्थानों पर उसूर-अवापल्ली सड़क को नुकसान पहुंचाने और बंद के समर्थन में माओवादी बैनर और पर्चे लगाने में कथित रूप से शामिल थे.