CrimeNational

नशे में सूसूकांडः ट्रेन की बर्थ पर ही जवान ने कर दिया पेशाब, नीचे बैठी महिला पर गिरा, फिर आगे जो हुआ…

Jawan urinated fell on woman: गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में नशे में धुत सेना के जवान ने सीट पर ही पेशाब कर दिया. पेशाब नीचे की सीट पर बैठी दुर्ग, छत्तीसगढ़ की महिला यात्री पर गिर गया. पहले तो महिला यात्री कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन जैसे ही उसे पेशाब गिरने का अहसास हुआ, उसने विरोध किया.

महिला के साथ उसका 7 साल का बेटा भी था. महिला दिल्ली से दुर्ग आ रही थी. महिला ने अपने पति को आपबीती बताई. जिसके बाद पति ने रेलवे में ऑनलाइन शिकायत की और आसपास के लोगों ने हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दुर्ग के मुखर्जी नगर निवासी महिला ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने दिल्ली गई थी. 11 जून को लौटते समय वह गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी। इस दौरान मथुरा स्टेशन के पास से एक युवक ट्रेन में चढ़ा. उसकी सीट बी-9 कोच में 24 नंबर थी, जबकि प्रीति सिंह की बर्थ नीचे 23 नंबर थी.

महिला ने बताया कि जब युवक बर्थ पर पहुंचा तो उसकी हरकतें अजीब थीं. उसने अपना ट्रॉली बैग बर्थ के ऊपर रख दिया था. जिससे टीटीई को भी चोट लग गई. टीटीई ने विरोध किया तो युवक ने उसे धमकाया। कुछ देर बाद वह महिला की सैंडल पहनकर बाथरूम जाने लगा. महिला ने मना किया, लेकिन वह फिर भी यह कहकर जाने लगा कि पहन लूंगा. महिला ने थोड़ी सख्ती बरती तो उसने सैंडल उतार दिए.

महिला ने बताया कि वह अपने 7 साल के बेटे के साथ बर्थ पर बैठी थी. बेटा लेटा हुआ था, तभी अचानक ऊपर की सीट से पानी जैसी कोई चीज गिरने लगी. वह तुरंत अपने बेटे के साथ वहां से उठ गई. कुछ देर बाद उसे समझ में आया कि ऊपर की बर्थ पर लेटे युवक ने पेशाब कर दिया है. महिला को गुस्सा आ गया, उसने ऊपर की बर्थ पर सो रहे युवक से कुछ कहा, लेकिन वह बेहोश था. आसपास के लोगों ने भी उसे बताया, लेकिन वह नशे में था. एक लड़के ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया. महिला ने अपने पति को फोन कर आपबीती बताई.

पति हिमाचल सिंह ने रेलवे, पीएमओ, आरपीएफ और जीआरपी को एक्स पर ट्वीट किया. इसके बाद कंट्रोल की सूचना पर टीटीई और आरपीएफ के जवानों ने ग्वालियर-झांसी में ट्रेन को अटेंड किया.

महिला ने बताया कि, पति की शिकायत के बाद आरपीएफ और रेलवे के कुछ लोग उसकी सीट के पास आए. वे ऐसे व्यवहार कर रहे थे जैसे मैंने कुछ गलत किया हो. जवान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे वह और उसका परिवार काफी नाराज है.

Show More

Related Articles

Back to top button