‘मोदी-योगी घर भरने वाले नहीं…’ शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा- जो गुण हैं उसका वर्णन हम तो करते हैं, लेकिन अगर हम उनके प्रचारक नहीं होंगे तो वो हमें रौंदे बिना नहीं रहेंगे

Swani Nischalanand Ji on Modi Yogi : लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. एग्जिट पोल भी आ चुका है. इस बीच श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठ के शंकराचार्य पूज्यपाद निश्चलानंद सरस्वती जी महराज का बयान सामने आया है. उन्होंने एग्जिट पोल के बाद सामने आए अनुमान, लोकसभा चुनाव के परिणाम और मोदी-योगी को लेकर बयान दिया है.

शंकराचार्य ने कहा कि घर भरने वाले ना मोदी हैं ना योगी हैं और उनके मंत्रियों में अच्छे मंत्री भी हैं. सब मंत्री को बेकार कैसे कह दें. हमारा सिर्फ इतना कहना है कि मोदी योगी घर भरने वाले नहीं है ये तो स्पष्ट है, हर कोई जानता है. राष्ट्रभक्त हैं, सीमा सुरक्षित है, आतंकवादी संयत हैं. ये सब गुण हैं. तो गुण है उसका वर्णन करते हैं. लेकिन ये दोनों और मोहन भागवत, इनसे और आरएसएस से अगर शंकराचार्य सहमत नहीं होंगे, इनके अनुगत नहीं होंगे, उनके प्रचारक नहीं होंगे तो ये उनको रौंदे बिना नहीं रहेंगे.
प्रधानमंत्री खुद को सेक्युलर सिद्ध नहीं कर रहे, अच्छी बात है- शंकराचार्य
कन्याकुमारी में पीएम मोदी के साधना करने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं को सेक्युलर नहीं सिद्ध कर रहे, धार्मिक सिद्ध कर रहे, उनका हृदय परिपुष्ट है, ये अच्छी बात है. स्वयं को धार्मिक सिद्ध करें, आध्यात्मिक सिद्ध करें. लेकिन प्रामाणि जो आचार्य हैं उनको कभी दबाने का साहस ना करें. वहीं उन्होंने पीएम की साधना को लेकर कहा कि जिस संकल्प के निमित्त वे साधाना कर रहे उसकी प्राप्ति हो ही जाती है.
राम मंदिर का श्रेय मिल ही जाता, जल्दबाजी में शास्त्रीय मर्यादा का उल्लंघन कर दिया- शंकराचार्य
शंकराचार्य ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि अगर राम जी प्रतिष्ठित हो जाते तो भाजपा को श्रेय मिलता ही. लेकिन शास्त्रीय मर्यादा का अतिक्रमण करके जो राम जी की प्रतिष्ठा की गई उधर ध्यान नहीं जाएगा आरएसएस वालों का. राम जी की प्रतिष्ठा भाजपा के शासनकाल में होती तो श्रेय तो मिल ही जाता. लेकिन जल्दाबाजी में शास्त्रीय मर्यादा का उल्लंघन किया गया. आधा तीतर आधा बटेर.
केंद्र में जो है उसी की सरकार बनेगी- शंकराचार्य
लोकसभा के नतीजे को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि अभी केंद्र में जो सरकार है उसी की सरकार बनेगी. हो सकता है वोट की संख्या कुछ कम हो, लोग ऐसा कहते हैं. जो भी सरकार बनेगी हमसे जरुर भिड़ेगी. हम पहले से तैयार रहते हैं. हम किसी से डरते नहीं.
आतंकवादी को शंकराचार्य बनाकर घुमा रहे- शंकराचार्य
शंकराचार्य ने कहा कि मोदी-योगी मोहन भागवत तीनों मेरे परिचित हैं. लेकन इनको हमसे क्या खतरा है कि आतंकवादी को देश-विदेश में शंकराचार्य बनाकर घुमा रहे हैं. इधर आपका ध्यान नहीं जाता क्या ? परंपरा प्राप्त जो शंकराचार्य हैं उनको मिट्टी में मिलाने का, उनको नीचा दिखाने का जो काम जो मोदी-योगी मोहन भागवत कर रहे हैं, ये उनके और राष्ट्र के लिए घातक है. ये (मोदी योगी मोहन भागवत) समाज के लिए कितने ही उपयोगी हों लेकिन मूल पर आघात करते हैं.