INDIA ब्लॉक के सांसदों की संख्या बढ़ी, इस सीट से मिला समर्थन

एनडीए ने राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इस बीच इंडिया ब्लॉक के सांसदों की संख्या में बढ़ोतरी की खबर सामने आई है. इंडिया को और समर्थन मिल गया है. जिसके बाद इसके सांसदों की संख्या बढ़ गई है. ये समर्थन महाराष्ट्र से मिला है.

जानकारी के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सांगली लोकसभा से जीते विशाल पाटिल ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था में सांगली संसदीय सीट शिवसेना-यूबीटी को सौंपे जाने के बाद उन्होंने बगावत कर दी थी. जिसके बाद पाटिल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.
इसे भी पढ़ें : NDA Meeting: एनडीए ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपी गई समर्थक सांसदों की लिस्ट, Nitish Kumar ने कह दी ये बड़ी बात…
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है. विशाल पाटिल के समर्थन से लोकसभा में कांग्रेस के खाते में एक और सीट जुड़ गई है. जिसके बाद कांग्रेस ने सेंचुरी लगा दी है. हालांकि तब भी पूरा इंडिया ब्लॉक बहुमत से दूर है.