RR vs KKR IPL 2024: कोलकाता के नाइट राइडर्स और राजस्थान के रजवाड़ों के बीच मैदानी जंग, जानिए पिच रिपोर्ट और Head to Head आंकड़े

RR vs KKR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 31वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन शानदार फार्म में दिख रही है. राजस्थान 5 जीत के साथ टेबल पर टॉप पर मौजूद है. वहीं केकेआर 4 जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे पायदान पर काबिज है. ऐसे में आज दोनों टीमें हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेंगी. अगर आज का मुकाबला केकेआर जीत जाता है तो बेहतर नेट रन रेट के साथ प्वाइंट टेबल पर नंबर-1 पोजिशन पर आ सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में राजस्थान और केकेआर के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान के नाम 13 जीत दर्ज है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.

पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच पर नजर डालें तो यहां खूब रन बनते हैं. यहां बल्लेबाजों को फायदा तो मिलता ही है, लेकिन फास्ट गेंदबाजों को भी मदद देखने को मिलती है. इस मैदान में आईपीएल के कुल 89 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कोलकाता ने 50 मैच में जीत दर्ज की है. वहीं 37 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
दोनों टीमों की संभावित-11
केकेआरः फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, जोस बटलर, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन