लापता हुए रौशन सिंह सोढी ! परिवार ने कहा मुंबई जाने के लिए निकले थे, ना मुंबई पहुंचे ना घर वापस आए, रिपोर्ट दर्ज
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-6-1.jpg)
Roshan Singh Sodhi missing. प्रसिद्ध धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रौशन सिंह सोढी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह लापता हैं. पिछले सोमवार से उनका कोई अता-पता नहीं है. इसका खुलासा तब हुआ जब उनके घर वालों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. घरवालों का कहना है कि गुरुचरण सिंह मुंबई जाने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचे.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-6-1-1024x576.jpg)
गुरुचरण सिंह के पिता ने दिल्ली के पालम थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुचरण मुंबई जाने के लिए अपने घर से निकले थे. लेकिन वो ना तो मुंबई पहुंचे और ना ही घर वापस आए. जिसके बाद परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.
बता दें कि गुरुचरण सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं. वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिरियल में रौशन सिंह सोढी का रोल करते हैं. सोढी ऊर्फ गुरुचरण बीच में किसी वजह से शो में नहीं आ रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने फिर से शो जॉइन कर लिय था.